नई दिल्ली: मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद आज SC में पेशी हुई. इस दौरान इमरान खान ने हाईकोर्ट से कहा कि वह पिछले 24 घंटे से वॉशरूम नहीं गए हैं. उन्होंने मांग की कि उनके लिए एक डॉक्टर को बुलाया जाए.
बुधवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि ‘मुझे डर है कि कहीं मुझे भी मकसूद चपरासी की तरह मार नहीं दिया जाए. वे लोग एक तरह का इंजेक्शन लगाते हैं और फिर इंसान की धीरे-धीरे मौत हो जाती है.’ दरअसल पाकिस्तान शहबाज़ शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य गवाह मकसूद चपरासी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई थी. इसी को लेकर इमरान खान ने दावा किया था कि मकसूद चपरासी को शरीफ के परिवार ने ड्रग्स देकर मारा है. इसके बाद इस साजिश भरी हत्या को कार्डियक अरेस्ट का रूप दे दिया है.
इस समय पकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 के करीब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर हिंसक प्रदर्शन करने का आरोप है जिसकी चपेट में आने से अब तक कुल 130 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया गया है.
इमरान खान की गिरफ्तारी पर चल रहे बवाल के बीच लाहौर पुलिस का कहना है कि पीटीआई के समर्थकों ने शदमान पुलिस स्टेशन पर हमला किया है. पुलिस स्टेशन का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है जहां अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में हमलावर यहां पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…