पाकिस्तान से आया हैरान करने वाला मामला, इंजेक्शन लगाने से गई सैकड़ो लोगों के आंखों की रोशनी, क्या है वजह?

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक साथ सैकड़ो लोगों को अपनी आंखों की रोशनी गवानी पड़ी है. पाकिस्तान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री ने इस मसले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. इसको लेकर पाकिस्तान के संबंधित अधिकारी ने मीडिया से बात की. अधिकारियों ने बताया कि लोगों के आखों की रोशनी अवस्तीन […]

Advertisement
पाकिस्तान से आया हैरान करने वाला मामला, इंजेक्शन लगाने से गई सैकड़ो लोगों के आंखों की रोशनी, क्या है वजह?

Vikash Singh

  • September 25, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक साथ सैकड़ो लोगों को अपनी आंखों की रोशनी गवानी पड़ी है. पाकिस्तान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री ने इस मसले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. इसको लेकर पाकिस्तान के संबंधित अधिकारी ने मीडिया से बात की. अधिकारियों ने बताया कि लोगों के आखों की रोशनी अवस्तीन नाम का एक इंजेक्शन लगवाने से गई है.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

पाकिस्तान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री डॉ जावेद अकरम ने इस मामले में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कई लोगों के आंखों की रोशनी नकली इंजेक्शन लगवाने की वजह से गई है. वहीं पीपीपी नेता मंसूर चौधरी जिनके भाई के भी आखों की रोशनी चली गई. उन्होंने भी इस मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि मेरे भाई को भी आंखों में इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद वह दर्द से तड़पने लगा. उसके बाद जब वह सुबह उठा तो उसकी आखों की रोशनी जा चुकी थी. उन्होंने कहा कि जब हम इस मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे तो हमें पता चला कि लगभग 300 लोगों के साथ ऐसा ही हुआ है.

कई देशों में इस इंजेक्शन पर है पाबंदी

पाकिस्तान में ऑस्टिन इंजेक्शन लगाने के बाद सैकड़ो लोगों के आंखो की रोशनी चली गई है. इस इंजेक्शन पर भारत, अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन पाकिस्तान में अभी भी ये धड़ल्ले से बेची जा रही है. इसके इस्तेमाल की वजह क्या है इसकी जानकारी पाकिस्तान के एक डॉक्टर नासिर चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि ऑस्टिन इंजेक्शन की कम कीमत की वजह से पाकिस्तान में इसका व्यापक पैमाने में इस्तेमाल होता है.

संजय राउत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बीजेपी MLA नितेश राणे ने विधानसभा सेक्रेटरी को लिखी चिट्ठी

Advertisement