नई दिल्ली, आम इंसान को रातों-रात स्टार बना देने वाले शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक से कई लोगों ने नाम कमाया है, लेकिन कई बार लोग मुसीबत में भी फंसते नज़र आये हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान की एक टिकटॉकर के साथ जिसने जलते हुए जंगलों के बीच एक वीडियो बनाया. जिसके बाद वह अब लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर, सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैंस फॉलोविंग रखती हैं. इस बार हुमैरा अपने एक टिकटॉक वीडियो से विवाद में पड़ती नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर कुछ समय पहले जो वीडियो शेयर किया था अब वहीं इस विवाद का कारण बन गया है. दरअसल उन्होंने ये वीडियो इस समय के मोस्ट पॉपुलर गाने पसूरी पर बनाया था. वीडियो में वह एक जंगल में नज़र आ रही हैं. पर इतना ही नहीं, जंगल में चारों ओर आग लगी हुई है. भीषण आग के बीच उन्होंने कैप्शन में भी आग ही लगा दी. नहीं नहीं रुकिए, उन्होंने कुछ कमाल नहीं किया बल्कि सच में आग लगा दी. उन्होंने इस वीडियो के नीचे कैप्शन दिया, “मैं जहां भी होती हूं आग लग जाती है.” अब ये उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गया है.
वीडियो में हुमैरा जलते हुए पेड़ो के आगे स्लो मोशन में वॉक करती नज़र आ रही हैं. जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. इस 15 सेकेंड के वीडियो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की बाद में हुमैरा की टीम को अपना एक स्टेटमेंट भी जारी करना पड़ा था.
सोशल मीडिया पर 11 मिलियन फॉलोवर्स रखने वाली हुमैरा पर अब आधिकारिक बयान भी सामने आया है. जहां पर्यावरण कार्यकर्ता और इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड की चेयरपर्सन Rina Saeed Khan Satti ने कहा कि उन्हें इस आग को खूबसूरत दिखाने की बजाय इसपर एक बाल्टी भरकर पानी मारना चाहिए. अब उनकी ये गलती उनपर भारी पड़ती नज़र आ रही है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…