टेक्सास, अमेरिका. ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साथ शिरकत की. इस कार्यक्रम में दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की और भारत-अमेरिका के रिश्ते को और मजबूत करने पर जोर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत ने इससे पहले कभी भी अमेरिका में इतना निवेश नहीं किया था जितना पीएम मोदी के आने के बाद हुआ है. इसी कारण अमेरिका भी भारत में उतनी ही तेजी से निवेश कर रहा है. इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके काम की तारीफ की.
मंच को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जल्द ही भारत में वर्ल्ड क्लास एनबीए बास्केटबॉल गेम्स का साक्षी बनेगा. एनबीए बास्केटबॉल गेम अमेरिका का प्रोडक्ट है. अगले हफ्ते मुंबई में हजारों लोग भारत में पहली बार एनबीए गेम को देखेंगे.
आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि आज हम सभी बहादुर अमेरिकी और भारतीय सैन्य सेवा सदस्यों का सम्मान करते हैं जो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मिलकर काम करते हैं. हम निर्दोष नागरिकों को कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश अपनी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. अमेरिका भी बाहरी लोगों की घुसपैठियों के खिलाफ है और भारत भी एनआरसी के जरिए घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है.
अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. ट्रंप दुनिया के सबसे मशहूर राजनेता हैं. दुनिया का हर शख्स इन्हें जानता है. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…