Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है, भारत के राष्ट्रपति से है इतनी ज्यादा

अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है, भारत के राष्ट्रपति से है इतनी ज्यादा

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा हर तरफ है. आज तस्वीर साफ हो जाएगी की अगला राष्ट्रपति कौन होगा. बता दें डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इन दोनों में से जो भी राष्ट्रपति बनेगा वह अगले चार साल के लिए राष्ट्रपति […]

Advertisement
Rashtrapati
  • November 5, 2024 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा हर तरफ है. आज तस्वीर साफ हो जाएगी की अगला राष्ट्रपति कौन होगा. बता दें डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इन दोनों में से जो भी राष्ट्रपति बनेगा वह अगले चार साल के लिए राष्ट्रपति बनेगा. तो आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी

अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी की बात करे तो उन्हें 4.4 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपये में 3.36 करोड़ वेतन मिलता है.राष्ट्रपति को अलग से खर्च के लिए करीब 50 हजार डॉलर यानि भारतीय रुपये में 42 लाख रुपये मिलते हैं. व्हाइट हाउस में रहने के लिए राष्ट्रपति को अपनी तरफ से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.वहां हर काम के लिए अलग से पैसा दिया जाता है. जब राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में शिफ्ट होते हैं तो उन्हें 1 लाख डॉलर यानि भारतीय रुपये में 84 लाख रुपये मिलते हैं. इसका इस्तेमाल राष्ट्रपति व्हाइट हाउस को सजाने के लिए कर सकते है.

अन्य सुविधाएं

इसके अलावा मनोरंजन, स्टाफ और कुक के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानि भारतीय रूपये में 60 लाख रुपए मिलते हैं. राष्ट्रपति को सभी स्वास्थ्य सेवाएँ मुफ्त हैं. उन्हें यात्रा करने के लिए एक कार, एक समुद्री हेलीकॉप्टर और एक हवाई जहाज भी मिलता है.

भारत के राष्ट्रपति की सैलरी

भारत में राष्ट्रपति सबसे शक्तिशाली और जिम्मेदार पदों में से एक है. 11 सितंबर 2008 को भारत सरकार ने भारत के राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया। वहीं, 2022 में इसे बढ़ाकर लगभग 3.9 लाख कर दिया गया। इसके बाद 2018 के केंद्रीय बजट में सैलरी बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई और 2024 में ये 5.9 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. हमारे देश के राष्ट्रपति को भी अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह चिकित्सा सेवाएं और उपचार फ्री में मिलता है.

ये भी पढ़े:अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला

Advertisement