नई दिल्ली। पाकिस्तान आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद भारत को आजादी मिली और इसको दो टुकड़ों में बांट दिया गया। विभाजन का दंश झेलकर पाकिस्तान का जन्म हुआ था। पाकिस्तान भी 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था लेकिन वह अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद भारत को आजादी मिली और इसको दो टुकड़ों में बांट दिया गया। विभाजन का दंश झेलकर पाकिस्तान का जन्म हुआ था। पाकिस्तान भी 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था लेकिन वह अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है। आइये जानते हैं कि पाकिस्तान में आजादी का जश्न कैसे मनाया जाता है और यह हमारे देश से कितना अलग होता है…
वैसे देखे तो भारत और पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस समारोह में ज्यादा फर्क नहीं दिखता। भारत की तरह वहां पर अगस्त का महीना शुरू होते ही जगह-जगह पर राष्ट्रीय ध्वज, बैनर, पोस्टर और बैज बिकने शुरू हो जाते हैं। दुकानों पर इसके लिए खास स्टाल लगाए जाते हैं। वाहनों, निजी भवनों, घरों और मोहल्लों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाता है। मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर मुल्क की बेहतरी और तरक्की के लिए दुआ मांगी जाती है। देश में राष्ट्रीय छुट्टी रहती है।
कराची स्थित मजार-ए-कैद यानी जिन्ना म्यूजोलियम को ख़ास तौर पर सजाया जाता है। यहां के सभी प्रमुख सड़कों जैसे मजार-ए-कैद , शाहराह-ए-फैसल और शाहराह-ए-कैदीन रोड पर राष्ट्रीय ध्वज लगा रहता है। सरकारी और प्राइवेट प्रतिष्ठानों से लेकर स्कूल-कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। पाकिस्तान की विशेष सुरक्षा इकाई यानी एसएसयू मोहम्मद अली जिन्ना की समाधि के सामने अपना झंडा रखती है। पार्लियामेंट में 31 और राज्यों में 21 तोपों की सलामी दी जाती है। थल सेना, वायुसेना और नौसेना परेड आयोजन में शामिल होते हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इस मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हैं।
“Happy Independence Day, Pakistan! 💚🇵🇰
Today, we celebrate the land of the pure, the home of the brave. Our ancestors fought for freedom, and their sacrifices paved the way for our nation’s today.”#PakistanZindabad#IndependenceDay2024 pic.twitter.com/fAgqrhbIPp
— Belal Shah 🇵🇸 (@sbqureshii) August 13, 2024
ये नहीं सुधरने वाले! आतंकी के गोद में जा बैठे ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम, Video हैरान करने वाला