इजरायल ने कैसे ईरान में घुसकर अपने सबसे बड़े दुश्मन को मिट्टी में मिलाया?

नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है। हानिया का मरना इजरायल के लिए सबसे बड़ी सफलता है। पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था। ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने बुधवार को जानकारी दी कि इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है। हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने तेहरान गया हुआ था।

सबको धमकी देने वाला ईरान हुआ फेल

पश्चिमी देशों को परमाणु की धमकी देने वाला ईरान हमास चीफ की रक्षा नहीं कर पाया। हूती, हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को शह देकर ईरान ने हमेशा इजराइल और अमेरिका को आंख दिखाई है। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने हानिया की हत्या पर कहा कि घटना कैसे हुई वो इसकी जांच में लग गए हैं। बुधवार तड़के सुबह हानिया पर हमला हुआ था। उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों और हमास के लड़ाकों के प्रति संवेदना जताई है।

कौन था इस्माइल हानिया?

इस्माइल हानिया 2017 में हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना था। उसने 1987 में ही हमास जॉइन किया था। हानिया का कद इतना बड़ा था कि हमास में उसे चुनौती देने वाला कोई नहीं था। उसने 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दिया था और कतर में रह रहा था। यूरोप एंड मिडल ईस्ट न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हानिया ने दो शादी कर रखी थी। पहली शादी उसने अपने अंकल की बेटी से की और दूसरी अपने दोस्त की बीबी से की थी। पहली शादी से हानिया के 13 बच्चे हैं। इनमें से उसके तीन बेटों की इजरायल हमले में मौत हो चुकी है।

रिफ्यूजी कैंप में पैदा हुआ हमास चीफ हानिया कैसे बना 16 हजार करोड़ का मालिक?

जानिए कौन था इजरायल को खून की आंसू रुलाने वाला हमास चीफ इस्माइल हानिया

Tags

How did Israel destroy its biggest enemy by entering Iran?इजरायलइस्माइल हानियाईरानकौन था इस्माइल हानिया?तेहरानहमास का चीफ
विज्ञापन