Inkhabar logo
Google News
रिफ्यूजी कैंप में पैदा हुआ हमास चीफ हानिया कैसे बना 16 हजार करोड़ का मालिक?

रिफ्यूजी कैंप में पैदा हुआ हमास चीफ हानिया कैसे बना 16 हजार करोड़ का मालिक?

नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है। हानिया का मरना इजरायल के लिए सबसे बड़ी सफलता है। पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था। इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड इस्माइल हानिया ही था। गाजापट्टी छोड़कर तेहरान में बैठा हुआ हानिया अरबों की संपत्ति का मालिक था।

16 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक

जानकारी के मुताबिक इस्माइल हानिया 16 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक था। उसका दोहा में आलिशान घर भी था। उसके पास 25 लग्जरी गाड़ियां थीं, जो करोड़ों की थी। उसका खुद का एक फाइव स्टार पेंटहाउस था। बताया जाता है कि उसका घर फाइव स्टार सुख सुविधाओं से लैस है। कही आने जाने के लिए वह प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करता था।

कहां से आता था पैसा?

जानकारी के मुताबिक उसका गाजा की अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण था। साथ में वह मिस्र से गाजा जाने वाली आयातित वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाकर मोटी कमाई करता था। टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में कई लोग प्रति दिन 1 डॉलर कमाने के लिए संघर्ष करते हैं तो हानिया की संपत्ति 4 बिलियन डॉलर थी। तेहरान की तरफ से उसे प्रतिवर्ष 100 मिलियन डॉलर मिलता था। हानिया का गाजा पट्टी में कई अपार्टमेंट, विला और इमारतें है, जो उसने अपने बच्चों के नाम पर ख़रीदा है। गाजा की आधी आबादी जबकि बेरोजगार है तो हानिया का बेटा माज़ रियल एस्टेट का बाप के नाम से जाना जाता है।

रिफ्यूजी कैंप में हुआ था पैदा

इस्माइल हानिया 1962 में गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर अल-शती में पैदा हुआ था। उसने गाजा इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य में पढ़ाई कर रखी थी। हानिया फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री भी रह चुका। वह गाजा पट्टी का वास्तविक नेता बना रहा लेकिन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता नहीं दी। इस्माइल हानिया ने जिस रिफ्यूजी कैंप में जन्म लिया था, उसके बगल में गज़ान समुद्र तट पर जमीन भी खरीदी थी।

जानिए कौन था इजरायल को खून की आंसू रुलाने वाला हमास चीफ इस्माइल हानिया

Tags

Hamas Chief HaniyaHaniya born in a refugee campHaniya networthइस्माइल हानिया 16 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक
विज्ञापन