नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का हो गया है. मस्क ने सोमवार को 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3368 अरब भारतीय रूपये) में ट्वीटर को खरीदने की डील की. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मस्क पिछले महीने से ही खरीदने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए मस्क ने ओपन ऑफर भी दिया था।
टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने इस महीने की शुरूआत में ट्विटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे. इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया. इसकी जानकारी कंपनी के सीईयों पराग अग्रवाल ने दी थी. लेकिन मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था।
एलन मस्क ने बाद में बताया कि ट्विटर के पास एक फ्री स्पीच प्लेट फॉर्म बनने की क्षमता है. लेकिन सिर्फ 9.2 प्रतिशत स्टेक उनके पास होने की वजह से वो कुछ ज्यादा नहीं कर सकते है. मस्क ने इसके बाद पूरी खंपनी को खरीदने के लिए 54.20 प्रति शेयर के दामदाम पर 44 अरब डॉलर का खुला ऑफर दिया था।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की स्थापना अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में 21 मार्च 2006 को हुई थी. इसके संस्थापक सदस्य जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन, इवान विलियम्स, नूह ग्लास है।
16 साल पहले स्थापित हुई ये कंपनी अपने शुरूआती 7 सालों में प्राइवेट हाथों में थी. इसके बाद 2013 में कंपनी पब्लिक हुई. अब 9 साल बाद फिर से कंपनी प्राइवेट होने जा रही है. एलन मस्क के पास अब कंपनी का पूरा मालिकाना हक होगा।
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…