नई दिल्ली। ग्रीस में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर में हुआ, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है […]
नई दिल्ली। ग्रीस में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर में हुआ, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि पैसैंजर ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 250 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। किसकी गलती से हादसा हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन एथेंस से थेसालोनिकी की ओर जा रही थी। वहीं मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी। इस बीच दोनों ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के शुरूआती 4 डिब्बे उतर गए, वहीं 2 डिब्बे पूरी तरह से नष्ट हो गए। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई, जिस पर बाद में 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ट्रेनों की भीषण टक्कर होते ही वहां पर भगदड़ मच गई। सभी चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, रेस्क्यू किए गए लोगों को एक बस से थेसालोनिकी भेजा गया है। रेस्क्यू टीम अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वहीं, ट्रेन के टूटे हुए डिब्बों और मलबों को हटाने के लिए क्रेन बुलाए गए हैं। थेसाली के गर्वनर ने बताया है कि हादसे के बाद मलबा चारों तरफ फैल गया, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद