नई दिल्ली: गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले के बाद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. उन तस्वीरों में चारों तरफ बिखरा मलबा, रोते-बिलखते लोग और धराशायी इमारतें दिख रही हैं. ऐस में इन तस्वीरों के सामने आने से पूरी दुनिया दुखी है. वहीं भारत में रह रहे कुछ फिलिस्तीन के छात्र इन तस्वीरों को […]
नई दिल्ली: गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले के बाद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. उन तस्वीरों में चारों तरफ बिखरा मलबा, रोते-बिलखते लोग और धराशायी इमारतें दिख रही हैं. ऐस में इन तस्वीरों के सामने आने से पूरी दुनिया दुखी है. वहीं भारत में रह रहे कुछ फिलिस्तीन के छात्र इन तस्वीरों को देखकर बेहद परेशान हैं.
भारत में पढ़ाई कर रहे छात्र गाजा के हमले को लेकर परेशान हैं. इसको लेकर फिलिस्तीन के एक छात्र ने मीडिया से बात की. फिलिस्तीनी छात्र ने बताया कि गाजा के मौजूदा संकट के चलते उसका अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसने मेडिया से बात करते हुए कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि उसके पास खाने के लिए भी पैसों की कमी हो गई है. छात्र ने कहा कि अब दिन में सिर्फ दो बार खाना खा रहा है. छात्र ने बताया कि उसे अपने परिजनों की चिंता सता रही है कि उसके परिजन जीवित भी हैं या नहीं हैं.
गाजा पर इजराइल के हमले के बाद वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं. इसको लेकर भारत में रह रहे फिलिस्तीनी छात्रों ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि एक फिलिस्तीनी छात्रा की पढ़ाई भारत में पूरी हो चुकी है और वह वापस अपने देश लौटने की तैयारी कर रही थी लेकिन उसी वक्त इजराइल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हो गई. अब वह छात्रा अपने परिजनों से मिलने के लिए इतना अधिक परेशान है कि उसे बार-बार पैनिक अटैक आ रहे हैं. इसको लेकर फिलिस्तीनी छात्रों ने शिकायत की है कि इस मुश्किल समय में भारत में फिलिस्तीन के दूतावास की तरफ से भी उन्हें किसी तरह की मदद नहीं दी जा रही है.
अमित शाह का जन्मदिन आज, पीएम मोदी, राजनाथ, सीएम योगी सहित भाजपा के नेताओं ने दी बधाई