Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उम्मीद है पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेता मिले, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने क्यों कहा ऐसा?

उम्मीद है पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेता मिले, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने क्यों कहा ऐसा?

नई दिल्ली: एक प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में उभरते भारत की सराहना की है. पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने कहा कि भारत ने हर मोर्चे पर जीत हासिल की है और दुनिया को इससे सीखना चाहिए. कारोबारी ने पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को “दुखद और डरावना” बताया. चीन पर […]

Advertisement
उम्मीद है पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेता मिले, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने क्यों कहा ऐसा?
  • May 15, 2024 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: एक प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में उभरते भारत की सराहना की है. पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने कहा कि भारत ने हर मोर्चे पर जीत हासिल की है और दुनिया को इससे सीखना चाहिए. कारोबारी ने पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को “दुखद और डरावना” बताया.

चीन पर सदन की विशेष समिति द्वारा भारत को सलाह देने वाले हालिया प्रस्ताव का जिक्र करते हुए तरार प्रतिनिधि सभा ने कहा ”भारत को इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वो रूस के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है.” उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ”अब भारत के पास ब्रिक्स ब्लॉक (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) है.” उनके पास पहले से ही G20 है, उनके पास पहले से ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) है.

also read

Rajasthan News: खदान वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा, 11 घंटे तक मौत के मुंह में फंसे रहे अधिकारी

पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार ने क्यों कहा ऐसा?

तरार ने कहा कि भारत दुनिया में अपने भविष्य के नेतृत्व या भूमिका को कम नहीं आंकना चाहता. “भारत ने सभी मोर्चों पर जीत हासिल की है और दुनिया को इससे सीखना चाहिए, सच कहूं तो, मैं प्रधानमंत्री मोदी की एक और बड़ी यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं,” व्यवसायी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में कहा कि किसी विश्व नेता के लिए सम्मेलन में बोलना एक बड़ा सम्मान है. उन्होंने आगे कहा है कि ये महत्वपूर्ण होगा.

PM Narendra Modi Interview to Moneycontrol

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. तरार ने कहा “ये सिर्फ राजनीतिक स्थिरता के बारे में नहीं है, बल्कि वित्तीय संकट भी है और किसी भी पक्ष के पास आर्थिक या राजनीतिक सुधारों का कोई रोडमैप नहीं है. पाकिस्तान के मौजूदा हालात बेहद दुखद और गंभीर हैं.

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने आगे कहा

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने कहा कि उनके खराब स्वास्थ्य के लिए सभी पाकिस्तानी जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा, “आप एक व्यक्ति या एक पार्टी को दोष नहीं दे सकते है. ये पूरा देश है. बता दें कि अभी पाकिस्तान में कोई जवाबदेही नहीं है, मैं हर किसी को दोषी मानता हूं. हर संस्था और न्यायपालिका काम नहीं कर रही है. विधान एक मजाक है, कोई विपक्षी दल नहीं है. सभी राजनीतिक दल, वो पाकिस्तान में हाईब्रिड प्रणाली का हिस्सा हैं. मैं सभी को दोष देता हूं.

अभी आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछते हैं, तो वहां ऐसी कोई एक संस्था नहीं है जिसके पास पाकिस्तान के लिए समाधान हो. ये बहुत दुखद स्थिति है’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के लोगों को समाधान खोजने के लिए पाकिस्तानी बनना होगा. तरार ने आरोप लगाया, “अभी शासन, जो पाकिस्तान चला रहे, और उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, लेकिन अपने दिल और दिमाग से वे पश्चिम में रहते हैं. वे अंशकालिक आधार पर पाकिस्तान जाते हैं और वहां की नीतियां बनाते हैं. फिर वे वापस आ जाते हैं.”

also read

Vidur Niti Money: अगर आपको बनना है अमीर तो अपनाएं ये नीति, नहीं होगी कभी पैसो की कमी

Advertisement