नई दिल्ली: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अप्रवासियों को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की है. बता दें कि प्रवासियों के आप्रवासन को लेकर सुएला ब्रेवरमैन काफी मुखर रहती हैं. इसकी वजह से उनकी अपनी पार्टी में ही उनकी काफी आलोचना की जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्होंने फिर एक बार […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अप्रवासियों को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की है. बता दें कि प्रवासियों के आप्रवासन को लेकर सुएला ब्रेवरमैन काफी मुखर रहती हैं. इसकी वजह से उनकी अपनी पार्टी में ही उनकी काफी आलोचना की जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्होंने फिर एक बार चेतावनी दी है कि अगर अप्रवासियों के मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले कुछ सालों में देश में अप्रवासियों का तूफान आने की संभावना है.
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अप्रवासियों के साथ ही यूरोपीय मानवाधिकार कानून पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार कानून ने ब्रिटेन में अवैध तरीके से शरण लेने वालों के लिए चुनौती से निपटना आसान बनाया है. भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 20वीं सदी में तेजी से हो रहे बदलाव की हवा मेरे माता-पिता को दुनियाभर में ले गई. 20वीं सदी की वो हवा आने वाले तूफान की तुलना में झोंका मात्रा थी. बता दें कि ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल की रहने वाली हैं और उनके माता-पिता 20 वीं सदी में मॉरीशस और केन्या होते हुए ब्रिटेन पहुंचे थे.
कार्यकर्ताओं के सम्म्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रेवरमैन ने दावा किया कि इससे पहले की सरकारें ब्रिटेन के कानूनी ढांचे में बदलाव करने की पक्षधर नहीं रही हैं. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से ब्रिटने में शरण चाहने वालों को रोकने के लिए हमसे जो कुछ भी बन पड़ेगा हम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी प्रवास उचित स्तर तक आ जाए हम यह भी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में गरीब देश से अमीर देश में जाना सबके लिए संभव हो गया है.
सेना को मिली बड़ी सफलता, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकी ढ़ेर