नई दिल्ली: भारत से भगोड़ा कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान में है. बता दें जाकिर नाइक तीन सितंबर 2024 से पाकिस्तान में है. तब से वह पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है. इस बीच जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात […]
नई दिल्ली: भारत से भगोड़ा कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान में है. बता दें जाकिर नाइक तीन सितंबर 2024 से पाकिस्तान में है. तब से वह पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है. इस बीच जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की है .
पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात करने के बाद जाकिर नाइक ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. नाइक ने कहा, हिन्दू मुझे चाहने लगे थे. इसलिए भारत सरकार को मैं पसंद नहीं था. हिन्दू इस्लाम कबूल करने लगे थे. यह भारत सरकार के एजेंडा के खिलाफ था. नाइक ने आरोप लगाया कि भारत सरकार उसके खिलाफ कर्रवाई करने का अवसर तलाश कर रही थी. उन्होंने कहा, ढाका में अगर ब्लास्ट होता है तो आरोप लगाया जाता है कि वह जाकिर नाइक का समर्थक था . लेकिन भारत सरकार को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत भरे भाषणों के जरिए उग्रवाद भड़काने के आरोपी जाकिर नाइक के भाषण की पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तारीफ की. पीएम ने कहा कि जाकिर की भाषण काफी असरदार होती है. बता दें जाकिर नाइक पाकिस्तान दौरे पर कराची, इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई स्थानों पर भाषण दे रहा है.
ये भी पढ़े: