नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को पछाड़ते हुए जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें इस राष्ट्रपति चुनाव में हिंदुओं का जलवा भी देखने को मिला है। इस चुनाव में कई भारतीय मूल के लोगों ने अमेरिका की धरती पर जीत का झंडा लहराया है।
1. डेमोक्रेट पार्टी के सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनीया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी प्रतिनिधि सीट जीत हासिल की है।
2. डेमोक्रेटिक कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल जिले से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने रिपब्लिकन चैलेंजर मार्क राइस को हरा दिया।
3. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में रिपब्लिकन चैलेंजर अनीता चेन को हराकर अमेरिकी सदन में दूसरा कार्यकाल जीता है।
4. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट से अमेरिकी सदन के लिए चुनाव जीता है।
5. भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में फिर से चुनाव जीता है। उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मार्टेल बिविंग्स को 35 प्रतिशत से अधिक अंकों के अंतर से हराया।
6. डॉ. अमीश शाह एरिजोना के 1वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में आगे चल रहे हैं, हालांकि उनका परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की महाजीत का ऐलान! मस्क बोले- अब…
भारत समेत 17 देशों के खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी लिस्ट