PM Justin TOODO
नई दिल्ली: भारत और कनाडा के तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. इस दौरान खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है. कनाडा में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां के सांसद चंद्रा आर्या ने चिंता व्यक्त की है. चंद्रा आर्या भी पन्नू की धमकियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों की धमकी और हिंसा की घटनाएं कनाडा में लगातार बढ़ रही हैं.
चंदा आर्या ने कहा कि कनाडा में विदेशी ताकतों द्वारा की जाने वाली किसी भी तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है. यह कनाडाई सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वह खालिस्तानी उग्रवाद जैसी समस्याओं से निपटें. आर्या ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कनाडा को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और इसी तरह से विदेशी सरकारों को भी कनाडा के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना हो रही है. लिबरल पार्टी के सांसद सीन केसी ने ट्रूडो से इस्तीफे की मांग की है. इस्तीफा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब उनसे ऊब चुकी है. इधर चंद्रा आर्या को पन्नू लगातार धमकी दे रहा है. आर्या को कनाडा छोड़कर भारत वापस लौटने को कहा है. पन्नू ने कहा है कि आर्या कनाडा में भारत के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…