नई दिल्लीः 3 नवंबर को ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों और भारतीय तिरंगा थामे एक समूह के बीच झड़प हुई थी। खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विरोधी समूह पर हमला किया। मंदिर में छुप जाने के बाद चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला कर दिया। प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान खालिस्तानी चरमपंथियों ने मंदिर के श्रद्धालुओं पर हमला किया। एक तरफ कनाडा में लगातार हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदू वोटो के डर से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को हिंदू प्रेम जाग रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक नया वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कई अलग-अलग दिवाली समारोह में हिस्सा लेते और हिंदू समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाते नजर आ रहे हैं। वहीं जस्टिन ट्रूडो वीडियो में कह रहे हैं कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने तीन हिंदू मंदिरों का दौरा किया है। उन्होंने वहां लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ पर बंधा कलावा भी दिखाया और जलेबी खाते भी नजर आए। हालांकि कई लोगों ने इसे कनाडा चुनाव से पहले हिंदू समुदाय के लोगों को लुभाने की प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कोशिश बताया है।
ट्वीट में जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “दिवाली बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत पर मनाई जाती है। हिंदू कनाडाई लोगों के लिए दिवाली का महत्व है। नवंबर के महीने में हम कनाडा में हिंदू विरासत माह भी मना रहे हैं और ऐसे में हम हिंदू समुदाय के साथ उनके जश्न में शामिल हो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। ताकि वे अपने धर्म का पालन गर्व के साथ स्वतंत्र रूप से कर सकें।”
पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के रिश्ते खराब चल रहे हैं। ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- दोगुनी उम्र के आदमी से अफेयर की वजह से चर्चा में रही कमला, क्या राष्ट्रपति बन रच पाएंगी इतिहास