इस शहर में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली। चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर ‘हाई अलर्ट’ पर है. संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर हो गई है. वहीं चीन के शंघाई में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. चीन में आए कोरोना के नए […]

Advertisement
इस शहर में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

Pravesh Chouhan

  • April 24, 2022 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर ‘हाई अलर्ट’ पर है. संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर हो गई है. वहीं चीन के शंघाई में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

चीन में आए कोरोना के नए मामले

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में शनिवार को कोरोना के 21,796 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 1,566 मरीजों में कोविड के लक्षण हैं, जबकि अन्य मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं. ज्यादातर मामले शंघाई के हैं.

छात्र भी कोरोना से संक्रमित

गौरतलब है कि बीजिंग में महामारी को लेकर अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि शनिवार को शहर में स्थानीय संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए. इससे पहले शुक्रवार को बीजिंग के एक स्कूल के 10 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाओं पर रोक लगा दी थी.

बड़े पैमाने पर चलेगा कोरोना जांच अभियान

बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के उप निदेशक पैंग जिंगहुओ ने कहा कि वायरस लगभग एक सप्ताह पहले शहर में स्थानीय स्तर पर फैलना शुरू हुआ और इसमें स्कूल, यात्री समूह और परिवार शामिल थे. पैंग ने कहा कि बड़े पैमाने पर निर्माण श्रमिकों, स्कूल कर्मियों और टहलने गए वरिष्ठ नागरिकों की कोविड जांच की जाएगी.

बीजिंग के सरकारी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई शहर वायरस के ओमिक्रॉन संस्करण का केंद्र बना हुआ है.रिपोर्ट में कहा गया है कि शंघाई के अलावा 16 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें जिलिन में 60, हेइलोंगजियांग में 26 और बीजिंग में 22 शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में 29,531 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement