नई दिल्ली। चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर ‘हाई अलर्ट’ पर है. संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर हो गई है. वहीं चीन के शंघाई में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में शनिवार को कोरोना के 21,796 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 1,566 मरीजों में कोविड के लक्षण हैं, जबकि अन्य मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं. ज्यादातर मामले शंघाई के हैं.
गौरतलब है कि बीजिंग में महामारी को लेकर अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि शनिवार को शहर में स्थानीय संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए. इससे पहले शुक्रवार को बीजिंग के एक स्कूल के 10 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाओं पर रोक लगा दी थी.
बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के उप निदेशक पैंग जिंगहुओ ने कहा कि वायरस लगभग एक सप्ताह पहले शहर में स्थानीय स्तर पर फैलना शुरू हुआ और इसमें स्कूल, यात्री समूह और परिवार शामिल थे. पैंग ने कहा कि बड़े पैमाने पर निर्माण श्रमिकों, स्कूल कर्मियों और टहलने गए वरिष्ठ नागरिकों की कोविड जांच की जाएगी.
बीजिंग के सरकारी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई शहर वायरस के ओमिक्रॉन संस्करण का केंद्र बना हुआ है.रिपोर्ट में कहा गया है कि शंघाई के अलावा 16 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें जिलिन में 60, हेइलोंगजियांग में 26 और बीजिंग में 22 शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में 29,531 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…