नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा एवं मौजूदा वैश्विक मंज़र की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उस्थित रहे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज 18वां दिन है. इस दौरान भारत ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्पति से कई बार बात-चीत की है. इस मामले में भारत ने अच्छी भूमिका निभाई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM नरेंद्र मोदी भारत की सुरक्षा एवं मौजूदा वैश्विक मंज़र की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस, जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े नेता शामिल रहे.
मीटिंग में प्रधानमंत्री को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा के नवीनतम विकास को अवगत कराया गया. प्रधान मंत्री को यूक्रेन में हो रही नवीनतम घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. PM नरेंद्र मोदी ने आदेश दिया कि खार्किव में मारे गए नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर हद तक कदम उठाया जाएगा.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों से बात चीत भी की. मोदी ने दोनों नेताओं से रक्तपात और युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता किए. साथ ही कूटनीति की वापसी की अपील की है. इसके अलावा पीएम ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने पर भी बात की. जिसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय निवासियों को सही सलामत निकालने का भरोसा दिलाया.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…