नई दिल्ली। पाकिस्तान के अंदरूनी हालात इस समय सही नहीं चल रहे। पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इन सबके बीच वह शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। सम्मलेन को लेकर विदेशी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचने लगे हैं। भारत से चार सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल पड़ोसी देश पहुंच गया है जबकि विदेश मंत्री जयशंकर भी कुछ घंटों में पाकिस्तान जायेंगे।
इधर बिगड़े हालात को देखते हुए पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पूरे इस्लामाबाद में सेना तैनात की गई है। एस जयशंकर भले ही पाकिस्तान दौरे पर जा रहे हैं लेकिन इस दौरान वह दोनों देशों के रिश्ते बेहतर करने की कोशिश नहीं करेंगे। भारत ने पहले ही साफ़ तौर पर कह दिया है कि जयशंकर का यह दौरा एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के तहत है। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा नहीं की जाएगी। जयशंकर ने इसे लेकर कहा कि SCO के एक अच्छे सदस्य राष्ट्र के तौर पर वह पाकिस्तान जा रहे हैं।
विदेशी नेताओं, प्रतिनिधिमंडलों और मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के 9,000 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं। तलाशी और सूचना-आधारित अभियान चलाया जा रहा। पाकिस्तानी सेना, ख़ुफ़िया एजेंसी और फ्रंटियर कोर और रेंजर्स के कर्मी मुस्तैद है। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सेना को तैनात कर दिया है। इस्लामाबाद और उसके पड़ोस के रावलपिंडी समेत अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन और रैलियों पर बैन लगा दिया गया है।
हिजबुल्लाह का इजरायल के मिलिट्री बेस पर घातक हमला, 4 सैनिकों की मौत, 67 लोग घायल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…