Advertisement

हिजबुल्लाह का नया क्रूज मिसाइल, बर्बाद कर देगा पड़ोसी मुल्क को !

नई दिल्ली : हिजबुल्लाह ईरान के समर्थन से लगातार इजरायल पर बमबारी से हमला कर रहा है। हिजबुल्लाह ने सोवियत काल में इस्तेमाल किए जाने वाले निगरानी ड्रोन को क्रूज मिसाइल में बदल दिया है। अब वह इस मिसाइल से इजरायल पर हमला कर रहा है। इजरायली सेना ने हाल ही में इस मिसाइल की […]

Advertisement
हिजबुल्लाह का नया क्रूज मिसाइल, बर्बाद कर देगा पड़ोसी मुल्क को !
  • September 25, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हिजबुल्लाह ईरान के समर्थन से लगातार इजरायल पर बमबारी से हमला कर रहा है। हिजबुल्लाह ने सोवियत काल में इस्तेमाल किए जाने वाले निगरानी ड्रोन को क्रूज मिसाइल में बदल दिया है। अब वह इस मिसाइल से इजरायल पर हमला कर रहा है। इजरायली सेना ने हाल ही में इस मिसाइल की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह सोवियत काल में इस्तेमाल किया जाने वाला टीयू-143 ड्रोन है। जिसका इस्तेमाल असल में निगरानी और जासूसी के लिए किया जाता था।

डीआर-3 क्रूज मिसाइल

हिजबुल्लाह ने इसे क्रूज मिसाइल में बदल दिया। लेबनान में अब इसे डीआर-3 क्रूज मिसाइल कहा जाता है। ड्रोन से बनी इस क्रूज मिसाइल को फायर करने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं होती। इसे ट्रेलर या ट्रक के पीछे लगे रेल लॉन्चर से फायर किया जा सकता है। एक मिसाइल में 272 किलोग्राम का वारहेड होता है। इसकी रेंज करीब 200 किलोमीटर होती है।

लक्ष्य पर लगे बिना भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है

यानी अगर लेबनान सीमा के पास से इस मिसाइल को फायर करता है तो यह आसानी से तेल अवीव या यरुशलम को निशाना बना सकता है। हालांकि, ऐसी मिसाइलों की सटीकता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। अगर यह मिसाइल रिहायशी इलाके में गिरती है तो लक्ष्य पर लगे बिना भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

950 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

यह मिसाइल करीब 26.5 फीट लंबी है। इसके पंखों का फैलाव 7.4 फीट है। ऊंचाई 5.1 फीट है। यह अधिकतम 950 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है। यह अधिकतम 16,400 फीट यानी करीब पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें :-

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने पहुंचाया 72 हूरो के पास, जानें इब्राहिम कुबैसी की जन्मकुंडली

पाकिस्तान की हो रही है थू-थू, सऊदी अरब में भिखारी कर रहे है कुछ ऐसा, जिससे भड़क उठा देश

दुनिया के 5 सबसे ताकतवर रडार सिस्टम, जो किसी भी खतरे को मीलों दूर से भांप लेते हैं!

Advertisement