Inkhabar logo
Google News
हिजबुल्ला का इजरायल पर बड़ा पलटवार, दनादन दागे रॉकेट, 12 लोगों की मौत

हिजबुल्ला का इजरायल पर बड़ा पलटवार, दनादन दागे रॉकेट, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली: लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा पलटवार किया है. हिजबुल्लाह ने इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में कई बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं.

सात अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा हमला

वहीं, इजरायल ने इसे 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद सबसे बड़ा अटैक बताया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी गोलान हाइट्स के शम्स गांव में शनिवार की देर रात रॉकेट से हमला किया.

इजरायल-लेबनान के बीच युद्ध के हालात

इजरायल की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, उसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में आने वाले करीब 30 रॉकेट हमलों की पहचान की है. इजरायल ने इस हमले के लिए लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को दोषी ठहराया है. मालूम हो कि इजरायल और लेबनान के बॉर्डर पर बीते 10 महीने से छिटपुट घटनाएं चल रही हैं. लेकिन अब इस बमबारी के बाद वहां युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-

संयुक्त राष्ट्र कोर्ट ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को बताया अवैध, कहा- इसे खत्म होना चाहिए

Tags

Attack On Israelinkhabarisraellebanonwar between Israel and Lebanonइजरायलइजरायल और लेबनान के बीच जंगइजरायल पर हमलाइनखबरलेबनान
विज्ञापन