नई दिल्ली: लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा पलटवार किया है. हिजबुल्लाह ने इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में कई बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं. सात अक्टूबर के […]
नई दिल्ली: लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा पलटवार किया है. हिजबुल्लाह ने इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में कई बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं.
वहीं, इजरायल ने इसे 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद सबसे बड़ा अटैक बताया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी गोलान हाइट्स के शम्स गांव में शनिवार की देर रात रॉकेट से हमला किया.
इजरायल की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, उसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में आने वाले करीब 30 रॉकेट हमलों की पहचान की है. इजरायल ने इस हमले के लिए लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को दोषी ठहराया है. मालूम हो कि इजरायल और लेबनान के बॉर्डर पर बीते 10 महीने से छिटपुट घटनाएं चल रही हैं. लेकिन अब इस बमबारी के बाद वहां युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं.