हिजबुल्लाह को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक के बाद इजरायल ने फिर दी गंभीर चेतावनी

नई दिल्ली। लेबनान में 17-18 सितंबर को पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर एनर्जी सिस्टम में हुए धमाके में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2300 से अधिक घायल हैं। इस हमले के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और कल रात जवाबी हमला किया। हिजबुल्लाह की तरफ़ से हुए हमले के […]

Advertisement
हिजबुल्लाह को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक के बाद इजरायल ने फिर दी गंभीर चेतावनी

Pooja Thakur

  • September 20, 2024 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। लेबनान में 17-18 सितंबर को पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर एनर्जी सिस्टम में हुए धमाके में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2300 से अधिक घायल हैं। इस हमले के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और कल रात जवाबी हमला किया। हिजबुल्लाह की तरफ़ से हुए हमले के बाद इजरायल भड़क गया है और भीषण परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

जारी रहेंगे हमले

इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हिजबुल्लाह को चेताते हुए कहा है कि इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।गैलेंट ने यह बयान इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले के बाद दिया है। दोनों के बीच तनाव और बढ़ रहा है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने गुरुवार को जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री का कहना है कि जैसे जैसे समय बीतेगा, हिजबुल्लाह को और कीमत चुकानी होगी। हम सैन्य कार्रवाई जारी रखेंगे।

डर में जी रहे लोग

बता दें कि युद्धग्रस्त लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। इजरायल और हमास युद्ध की वजह से जारी तनाव के बीच लेबनान पर हो रहे इन तकनीकी हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हिजबुल्लाह इस हमले के बाद से इजरायल पर बुरी तरह भड़का हुआ है। डर के मारे लेबनान के लोगों ने फोन तक इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।

 

Advertisement