नई दिल्ली। इजरायल ने गुरुवार, 26 सितंबर को बेरूत पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक किया। इसमें हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर मारा गया। साथ ही हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने सरूर के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी […]
नई दिल्ली। इजरायल ने गुरुवार, 26 सितंबर को बेरूत पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक किया। इसमें हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर मारा गया। साथ ही हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने सरूर के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी कहा है कि उनका ड्रोन मैन सरूर मारा गया।
बताया जा रहा कि जिस इमारत में हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर छिपा हुआ था, उसके ऊपर ही इजरायली फाइटर जेट्स ने एकसाथ तीन मिसाइलें गिरा दी। हमला ठीक उसी फ्लोर पर किया गया, जहां पर सरूर अपने साथियों के साथ मौजूद था। बेरूत के दक्षिण में दहिये इलाके में एक बिल्डिंग के अंदर सरूर छिपकर बैठा हुआ था। यह इलाका लेबनानी आतंकी संगठन एक मजबूत गढ़ माना जाता है।
इधर इजराइल ने हिजबुल्लाह से जंग रोकने से साफ इनकार कर दिया है। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार, 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं। सेना पूरी ताकत के साथ जंग लड़ती रहेगी। बता दें कि अमेरिका और फ्रांस ने नेतन्याहू से जंग रोकने की मांग की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।