नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर हिजबुल्लाह ने इजराइल को कड़ी चेतावनी दी है. ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगर युद्ध लेबनानी सीमा तक फैल गया तो इज़राइल को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर […]
नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर हिजबुल्लाह ने इजराइल को कड़ी चेतावनी दी है. ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगर युद्ध लेबनानी सीमा तक फैल गया तो इज़राइल को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के दौरान इजराइल और हिजबुल्लाह की सीमा पर भारी तोपखाने से गोलीबारी हुई थी, और इजराइल की सीमा से लगे सीमावर्ती गांवों पर भी बमबारी की गई थी. लेबनान में हिंसा में कम से कम 142 हिजबुल्लाह आतंकवादियों सहित 195 से अधिक लोग मारे गए थे.
हिजबुल्लाह के नईम कासिम ने इजराइल को चेतावनी दी, कहा कि अगर संघर्ष बढ़ा तो उसे भी इसी तरह का जवाब मिलेगा, और मुंह पर करारा तमाचा लगेगा. दरअसल लेबनानी सीमा पर स्थिरता बहाल करना गाजा में आक्रामकता समाप्त करने पर निर्भर करता है, और मैंने ये भी कहा कि दुश्मन को ये जानना होगा कि हम तैयार हैं. हम हमले की धमकी के तहत भी तैयार हैं. बता दें कि इजरायली वायु सेना ने इजरायल-लेबनानी सीमा के पास एक गांव केफर किला में चार घरों को निशाना बनाया. साथ ही इज़रायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने केफर किला में हिज़्बुल्लाह निगरानी चौकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवाई, तोपखाने और टैंक हमले किए.
केफ़र के मेयर हसन चिटे ने कहा कि ये संयोग है कि इज़रायली वायु सेना के हमले में नष्ट हुए घरों में कोई नहीं था, और शुक्रवार को हिज़्बुल्लाह ने तीन हमलों का दावा किया जिसमें उसने कहा कि कई घर नष्ट करने की बात कही गई थी. साथ ही बुधवार को इजरायली सेना प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा कि आने वाले महीनों में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है.
Ayodhya: अयोध्या में यात्रियों को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं, बन रहे आला होम स्टे