नई दिल्ली: लेबनान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच पेजर और हैंडहेल्ड रेडियो में हुए विस्फोटों ने विवाद को और गंभीर बना दिया है। इन विस्फोटों में 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,931 लोग घायल हुए हैं। हिज्बुल्लाह ने पेजर ब्लास्ट की घटनाओं के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच एक इटालियन-हंगेरियन महिला पर इस विस्पोट के आरोप लग रहे है कि उसकी कंपनी BAC ने पेजर बनाए हैं. आखिरकार कौन है ये महिला जो मासूम चेहरे के पीछे कर रही हिजबुल्लाह का काम तमाम।
बता दें, इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर रॉकेट दागे जा रहे हैं, साथ ही लेबनान की तरफ से इजरायल पर हमले जारी हैं। इस बीच क्रिस्टियाना बार्सोनी, जो हंगरी स्थित BAC कंसल्टिंग की सीईओ हैं. उसने इन आरोपों को खारिज किया है। क्रिस्टियाना ने कहा कि उनकी कंपनी विस्फोटक पेजर नहीं बनाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ताइवानी निर्माता गोल्ड अपोलो से सिर्फ पेजर डिजाइन का लाइसेंस है और वे केवल डिजाइन तैयार करते हैं क्रिस्टियाना की कंपनी पर आरोप लगने के बाद से वह सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आई हैं।
वहीं बुडापेस्ट में स्थित उनके आलीशान फ्लैट के बंद होने की खबरें आई हैं। क्रिस्टियाना ने कहा, “हम सिर्फ पेजर के डिजाइन पर काम करते हैं। मुझे लगता है कि इस मामले में गलतफहमी हुई है।” उनकी मां ने भी मीडिया को बताया कि उनकी बेटी इस प्लान का हिस्सा नहीं है। इसके बाद हंगरी सरकार ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने स्पष्ट किया कि BAC कंसल्टिंग एक “व्यापारिक मध्यस्थ कंपनी” है और उनके पास विनिर्माण की कोई सुविधा नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पेजर कभी भी हंगरी में नहीं बनाए गए।
क्रिस्टियाना जो सात भाषाओं की जानकार हैं और उन्होंने पार्टिकल फिजिक्स में पीएचडी की हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से वे गुमनाम थीं। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपनी डिग्री प्राप्त की थी। अब इस विवाद में उनका नाम आने के बाद सभी इस कहानी का रहस्य जानना चाहते है.
यह भी पढ़ें: लेबनान के पेजर धमाकों से केरल के शख्स का कनेक्शन, नॉर्वे में रहकर चलाता है कंपनी!
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…