Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गुम हैं नेतन्याहू, इजरायली PM के घर ड्रोन से अटैक, IDF को चकमा देकर हिजबुल्लाह ने लिया बदला

गुम हैं नेतन्याहू, इजरायली PM के घर ड्रोन से अटैक, IDF को चकमा देकर हिजबुल्लाह ने लिया बदला

नई दिल्लीः लेबनान ने शनिवार को इजरायल पर हमला किया। लेबनान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया। इजराइली  डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए और उनमें से एक ने मध्य इजराइली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया। जिस इमारत पर ड्रोन गिरा, वह क्षतिग्रस्त हो गई […]

Advertisement
Netanyahu
  • October 19, 2024 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः लेबनान ने शनिवार को इजरायल पर हमला किया। लेबनान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया। इजराइली  डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए और उनमें से एक ने मध्य इजराइली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया। जिस इमारत पर ड्रोन गिरा, वह क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

तीन में से 2 ड्रोन पकड़े गए

इजरायली सेना के अनुसार, लेबनान से हाइफा की ओर तीन ड्रोन बढ़े थे, जिनमें से सिर्फ दो का पता लगाया जा सका और उन्हें रोका जा सका। इस दौरान तीसरा ड्रोन कैसरिया की एक इमारत से टकराया। उस समय वहां मौजूद लोगों का कहना है कि धमाका बहुत बड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी से उड़ा और सीधे कैसरिया की एक इमारत से टकराया, जिसके छर्रे बगल की एक इमारत तक पहुँचे।

आयरन डोम नही रोक पाया हमला

हालाँकि, ड्रोन के इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद, उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्ती में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे। इजरायली सेना ने यह भी नोट किया कि इमारत पर हमला करने से पहले ड्रोन एक घंटे तक उसके ऊपर मंडराता रहा। बाद में इजरायली मीडिया ने सेना ने नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने वाले ड्रोन को रोकने में वायु रक्षा प्रणाली की विफलता के साथ-साथ सायरन को सक्रिय करने में विफलता की भी जांच शुरू की है। इजराइली मीडिया ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन सेना के हेलीकॉप्टर के बगल से गुजरा।

ये भी पढ़ेंः- मौलानाओं ने दिया अल्टीमेटम! यूपी में मचेगी तबाही, धमकी सुनकर योगी के छूटे पसीने

पाकिस्तान से आएगी दुल्हन, BJP नेता के बेटे का ऑनलाइन हुआ निकाह

Advertisement