यहां गुफा के अंदर बसा पूरा का पूरा पाताल लोक, जहां रहते हैं 100 से अधिक लोग, नजारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें!

नई दिल्ली: इस दुनिया में पाताल लोक कहां है कोई नहीं जानता है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि स्वर्ग आसमान में तो पाताल लोक जमीन के नीचे है. लेकिन एक ऐसे पाताल लोक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो एक पहाड़ी गुफा के अंदर बसा हुआ है. इतना ही नहीं यहां 100 से अधिक लोग भी रहते हैं, लेकिन यहां रहने के लिए इन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. वहीं इस गांव की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपकी आंखें भी चौंधिया जाएंगी।

1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित झोंगडोंग गांव

इस बात को जानकर आपको हैरत होगी कि इस सुदूर गांव के लोगों को बाजार करने के लिए 15 किमी पैदल चलना पड़ता है, लेकिन यहां पर बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल भी मौजूद है. अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ये गांव है कहां? तो आपको बता दें कि चीन के गुइझोउ प्रांत में स्थित इस गांव का नाम झोंगडोंग है. इस गांव के लोग सदियों से समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर रहते आ रहे हैं।

चीनी सरकार ने 2008 में यहां मौजूद स्कूल को यह कह कर बंद कर दिया कि गुफा में रहना चीन की सभ्यता का हिस्सा नहीं है. इस स्थिति में अब बच्चे पढ़ने के लिए गांव से दूर स्थित एक स्कूल में जाते है. शुरुआत में इस गांव में न कोई सड़कें थीं और ना ही कोई संसाधन था, लेकिन सोशल मीडिया पर झोंगडोंग गांव की चर्चा आते ही सरकार ने यहां के विकास पर ध्यान दिया. एक तरफ जहां टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ती गई तो दूसरी तरफ बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए इस गांव में सड़क का निर्माण भी करवाया गया।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी

Tags

Bizarre NewsCave villageChinaGiant Cave In ChinaguizhouGuizhou Provincemiaopataal lokzhongdongZhongdong village
विज्ञापन