नई दिल्ली: पिछले ढाई सालों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूरोप समेत पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. दुनियाभर के तमाम शांति प्रिय देश चाहते हैं कि अब यह युद्ध समाप्त हो जाए. हालांकि, रूस और यूक्रेन के नेतृत्व अभी युद्ध विराम करेगा इसकी संभावना नहीं दिख रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूक्रेन के दौरे पर गए. वहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस बीच यूक्रेन से लौटते ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया है.
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा, आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर मेरी अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोगों को कहना है कि तीन महीने के अंदर रूस और यूक्रेन का दौरा करने के बाद अब लगता है प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध रूकवाकर ही मानेंगे. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पुतिन जानना चाहते हैं कि भारत युद्ध में किस तरफ है. मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की थी.
टूट रही दोस्ती! पीएम मोदी यूक्रेन गए तो पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने लगे पुतिन
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…