Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हैलो! फ्रॉम मेलोडी टीम… मेलोनी ने भारतीयों के लिए शेयर किया वीडियो

हैलो! फ्रॉम मेलोडी टीम… मेलोनी ने भारतीयों के लिए शेयर किया वीडियो

Melodi: प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट में हिस्सा लेकर भारत लौट आए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर #melodi छाया हुआ है। इसी बीच इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने इंडियंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेलोनी पीएम मोदी के साथ हैं और मेलोडी की तरफ […]

Advertisement
मेलोडी
  • June 15, 2024 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Melodi: प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट में हिस्सा लेकर भारत लौट आए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर #melodi छाया हुआ है। इसी बीच इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने इंडियंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेलोनी पीएम मोदी के साथ हैं और मेलोडी की तरफ से सबको हेलो कह रही हैं।

रिकॉर्ड बना रहा वीडियो

वीडियो को इतालवी पीएम ने अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर डाला है। बता दें कि भारत में #Melodi भारत में काफी पॉपुलर है। इस हैशटैग के साथ मिम्स काफी वायरल हो रहे थे। जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय मीमर्स के लिए वीडियो शेयर कर दिया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 1.1M व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने दोनों को कूलेस्ट प्राइम मिनिस्टर बोला है। एक यूजर ने दोनों के बीच की केमेस्ट्री को आग बताया है।

इटली में छाए PM Modi… मेलोनी संग मोदी की नई #मेलोडी सेल्फी वायरल

Advertisement