काठमांडू से रवाना हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी नेशनल पार्क में बुधवार 7 अगस्त को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच नागरिकों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रूबेन्सी […]

Advertisement
काठमांडू से रवाना हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

Manisha Shukla

  • August 7, 2024 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी नेशनल पार्क में बुधवार 7 अगस्त को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच नागरिकों की मौत हो गई है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रूबेन्सी की ओर जा रहा था। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान ने बुधवार 7 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी और अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पांच लोगों की मौत

नेपाल पुलिस के मुताबिक, विमान दुर्घटना में चार चीनी नागरिकों की भी मौत हो गई है। बताया गया कि एयर डायनेस्टी के 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिकों समेत कुल पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नेपाल पुलिस तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंची। तीन मिनट बाद संपर्क टूट गया था। नेपाल पुलिस ने नुवाकोट में शिवपुरी में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए और उनकी पहचान की।

 

 

यह भी पढ़ें-

हसीना को भारत बुलाना PM मोदी को पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा- अब बांग्लादेशी सेना…

 

Advertisement