तुर्की की सासंद में जमकर चले लात-घूंसे, खून से सनी स्पीकर की सीढ़ियां

नई दिल्ली। तुर्की की संसद में शुक्रवार को जमकर लात-घूंसे चले। सांसदों ने एक दूसरे पर अपने हाथ-पैर आजमाएं। करीब 30 मिनट तक मारपीट होती रही। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में स्पीकर के सफ़ेद पोडियम की सीढ़ियां खून से सनी दिखी। फुटेज वायरल मामला तब बिगड़ा जब एक विपक्षी […]

Advertisement
तुर्की की सासंद में जमकर चले लात-घूंसे, खून से सनी स्पीकर की सीढ़ियां

Pooja Thakur

  • August 17, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। तुर्की की संसद में शुक्रवार को जमकर लात-घूंसे चले। सांसदों ने एक दूसरे पर अपने हाथ-पैर आजमाएं। करीब 30 मिनट तक मारपीट होती रही। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में स्पीकर के सफ़ेद पोडियम की सीढ़ियां खून से सनी दिखी।

फुटेज वायरल

मामला तब बिगड़ा जब एक विपक्षी सांसद ने राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी को आतंकवादी संगठन बता दिया। इस पर सत्ताधारी AKP पार्टी के नेता ने अहमद सिक पर जानलेवा हमला कर दिया। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि सासंद एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। मारपीट का फुटेज अब वायरल हो रहा है।

जानिए मामला

तुर्की की संसद में शुक्रवार को स्पेशल सेशन की बैठक बुलाई गई थी। 2013 में एदोर्गन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले सांसद कैन अताले को लेकर चर्चा चल रही थी। अताले ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें हिंसा हुई थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अताले 2013 से जेल में बंद है। कोर्ट ने अताले को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। संसद में कोर्ट के इसी फैसले पर बहस चल रही थी कि तभी मार पीट हो गई।

बांग्लादेश का हुआ बेड़ा गर्क! मुस्लिम लड़कियां हिजाब नहीं पहनी तो फिर…

Advertisement