नई दिल्ली। यूक्रेन में जारी लड़ाई अब नया मोड़ लेती दिख रही है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने ब्लैक-सी में तैनात एक शक्तिशाली रूसी नौसेना के युद्धपोत को मिसाइल हमले के जरिए भारी नुकसान पहुंचाया है. हमले के बाद, रूसी युद्धपोत में विस्फोट हो गया और आग लग गई, जिससे चालक दल को इसे छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी ओर, उग्र रूस ने नाटो को धमकी देते हुए कहा है कि अगर स्वीडन और फिनलैंड अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में शामिल होते हैं, तो रूस को परमाणु हथियार तैनात करने के लिए मजबूर किया जाएगा.
रूसी सेना ने मारियुपोल सहित यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में हमले तेज कर दिए हैं. हालांकि, रूसी सेना को इन क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम मार्चेंको ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने रूसी युद्धपोत मुस्कोवा पर दो मिसाइलों से हमला किया. इसी के चलते इस गाइडेड मिसाइल क्रूजर में धमाके के साथ आग लग गई. हमले ने इस युद्धपोत को गंभीर नुकसान पहुंचाया. रूस ने युद्धपोत को नुकसान होने की बात स्वीकार की है लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उस पर यूक्रेन की मिसाइलों ने हमला किया था.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्धपोत आग से क्षतिग्रस्त हो गया. युद्धपोत को हुए नुकसान की जांच की जा रही है. फिलहाल युद्धपोत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. आमतौर पर इस युद्धपोत पर चालक दल समेत करीब 500 लोगों को तैनात किया जाता है. इसे रूस को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. वहीं, रूस ने एक बार फिर उसे नाटो के विस्तार को लेकर चेतावनी दी है. रूस की ओर से इस खतरे के चलते यूक्रेन की सीमाओं के बाहर भी इस युद्ध के फैलने की आशंका जताई जा रही है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव ने नाटो को चेतावनी दी कि अगर स्वीडन और फिनलैंड अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में शामिल होते हैं, तो रूस को अपने परमाणु हथियार तैनात करने के लिए मजबूर किया जाएगा. यह तैनाती इन देशों से सटे इलाकों में होगी. दरअसल, फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने बुधवार को कहा कि उनका देश नाटो में शामिल होने के मुद्दे पर अगले कुछ हफ्तों में फैसला लेगा.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…