Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के शहर कराची में इन दिनों भीषण गर्मी ने कोहराम मचाया हुआ है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि हीटवेव से पिछले 4 दिनों में कराची में कम से कम 450 लोगों की मौत हुई है. बुधवार, 26 जून को शहर में पारा 40 डिग्री को भी पार गया.
40 डिग्री पार तापमान
दरअसल, पाकिस्तान की ईधी फाउंडेशन ने बुधवार, 26 जून को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि ईधी फाउंडेशन ने पिछले चार दिनों में कराची के अलग-अलग हिस्सों से कुल 427 शवों को बरामद किया है. और पाकिस्तान की सरकार ने कराची में 23 लोगों की मौत की सूची जारी की है. जिसमें सभी की मौत कराची में बढ़े तापमान के कारण हुई है. 40 डिग्री तापमान तटीय क्षेत्रों के लिए बेहद खतरनाक हो जाता है.
शव रखने की जगह नही
ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल एधी ने बताया कि,” हीटवेव से मरने वाले उन लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है जो अपना ज्यादातर समय खुले में बिताते हैं. कराची में हमारे चार शवदाह गृह हैं अब ये हाल है कि चारों शवदाह गृहों में इतने शव आ गए हैं कि हमारे पास अन्य शव रखने कि जगह नही बची है.” उन्होंने आगे कहा,” हैरानी की बात ये है कि सबसे ज्यादा शव कराची के उन इलाकों से आए हैं जहां बिजली की कटौती सबसे ज्यादा है. उसमें भी उन लोगों की संख्या सबसे ज्यादा उनकी है जो या तो बेघर हैं या नशेड़ी हैं.”
बता दें कि इस भीषण गर्मी में भी कराची शहर को बिजली नही मिल पा रही है. बार-बार बिजली कटने से लोग परेशान हैं. कराची में बिजली आपूर्ति करने वाली कराची इलेक्ट्रिक ने कहा है कि- उसे सिंध सरकार का बकाया 10 अरब रुपए लौटाने के लिए हमें बिजली की कटौती करनी पड़ रही है.