September 8, 2024
  • होम
  • वो कुटिल तो कभी… बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने पर क्या बोले ट्रंप?

वो कुटिल तो कभी… बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने पर क्या बोले ट्रंप?

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 22, 2024, 1:54 am IST

नई दिल्ली: अमेरिका में रविवार-21 जुलाई की शाम अचानक सियासी तापमान बढ़ गया. लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी ठोकने वाले जो बाइडेन ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया. बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है. इस बीच बाइडेन के पीछे हटने पर विपक्षी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है. ट्रंप ने बाइडेन को कुटिल बताते हुए कहा है कि वो कभी राष्ट्रपति बनने के लायक ही नहीं थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर लिखा है, कुटिल जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने के लिए उपयुक्त नहीं था, और निश्चित रूप से सेवा करने के लिए भी उपयुक्त नहीं है – और कभी नहीं था! उन्होंने केवल झूठ, फेक न्यूज और अपना बेसमेंट न छोड़कर राष्ट्रपति का पद हासिल किया. उनके आस-पास के सभी लोग, जिनमें उनके डॉक्टर और मीडिया भी शामिल थे, जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने में सक्षम नहीं थे, और वह नहीं थे.

देखिए कि उन्होंने हमारे देश के साथ क्या किया है, लाखों लोग हमारी सीमा पार करके आ रहे हैं अनियंत्रित और अप्रमाणित, कई जेलों, मानसिक संस्थानों और आतंकवादियों की रिकॉर्ड संख्या से. उनके राष्ट्रपति बनने से हमें बहुत कष्ट हुआ है, लेकिन उन्होंने जो क्षति पहुंचाई है, हम उसे शीघ्र ही सुधार लेंगे. अमेरिका को फिर से महान बनाएं!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन