नई दिल्ली: शनिवार (13 जनवरी) को हिंदू सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के अनुरोध को मंजूरी देते हुए मॉरीशस सरकार ने 22 जनवरी, 2024 को अधिकारियों के लिए दो घंटे का अवकाश देने की घोषणा कर दी है. मॉरीशस के उच्चायुक्त हेमंडॉयल डिलम (Haymandoyal Dillum) ने कहा कि मॉरीशस में बहुत सारे राम अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि […]
नई दिल्ली: शनिवार (13 जनवरी) को हिंदू सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के अनुरोध को मंजूरी देते हुए मॉरीशस सरकार ने 22 जनवरी, 2024 को अधिकारियों के लिए दो घंटे का अवकाश देने की घोषणा कर दी है. मॉरीशस के उच्चायुक्त हेमंडॉयल डिलम (Haymandoyal Dillum) ने कहा कि मॉरीशस में बहुत सारे राम अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों की तरफ से अनुरोध था इसलिए पिछले शुक्रवार की कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम प्रविंद जुगनौत ने एक प्रस्ताव लाया और सरकार द्वारा 2 घंटे का समय देने पर सहमति व्यक्त की गई ताकि लोग हिंदू धर्म के लोग अपने घर से इस प्राण प्रतिष्ठा का पालन कर सकें.
#WATCH | On Ram Temple 'Pran Pratishtha', Haymandoyal Dillum, High Commissioner of Mauritius says, "There are a lot of temples in Mauritius and in all the temples one 'diya' (earthen lamp) will be lit and 'Ramayan Path' will be carried out in all the temples during that day. And… pic.twitter.com/hVh5M50N2Y
— ANI (@ANI) January 15, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मॉरीशस के उच्चायुक्त हेमंडॉयल डिलम (Haymandoyal Dillum) ने कहा कि यहां बहुत सारे मंदिर हैं और सभी मंदिरों में एक दीया जलाया जाएगा और ‘रामायण पथ’ चलाया जाएगा. उस दिन सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी पालन करेंगे. विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों द्वारा भी इसका निर्णय लिया गया है और सरकार की ओर से भी सभी घरों में दूसरी दिवाली मनाने की अपील की गई है.
वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर डिलम ने कहा कि यह एक बड़ा आयोजन है. भगवान राम फिर से वापस आ रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह न केवल भारत बल्कि मॉरीशस के लोगों के लिए भी एक महान कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि मॉरीशस के लोग इस ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का पालन करने के लिए बहुत उत्सुक और इच्छुक हैं.
Also Read: