Inkhabar logo
Google News
नसरुल्लाह के भाई हाशेम सफीद्दीन को भी पहुंचाया जहन्नुम, मौत के 19 दिन बाद इजरायल ने की पुष्टि

नसरुल्लाह के भाई हाशेम सफीद्दीन को भी पहुंचाया जहन्नुम, मौत के 19 दिन बाद इजरायल ने की पुष्टि

नई दिल्लीः इजरायल हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए लगातार हमले कर रहा है। इन हमलों में हिजबुल्लाह के कई नेता मारे गए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने  खुलासा किया कि 4 अक्टूबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में हाशेम सफीद्दीन मारा गया। इस हमले में करीब 25 अन्य हिजबुल्लाह नेता भी मारे गए। इजरायली सेना ने हमले के 19 दिन बाद हाशेम सफीद्दीन की मौत की पुष्टि की।

इजरायली सेना का बयान 

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में आईडीएफ ने कहा, “करीब 3 सप्ताह पहले दहियाह में हिजबुल्लाह के मुख्य खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले के दौरान हिजबुल्लाह कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन और हिजबुल्लाह खुफिया मुख्यालय के कमांडर अली हुसैन हाजिमा की मौत हो गई। हाशेम सफीद्दीन शूरा परिषद का सदस्य था, जो हिजबुल्लाह का सबसे वरिष्ठ सैन्य-राजनीतिक मंच है। यह आतंकी संगठन में फैसले और नीतियां बनाने का काम करता है। वह हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई था। वह हिजबुल्लाह में कई बड़े फैसले लेता था।

कौन थे हाशेम सफीद्दीन?

इजरायली हमले में जान गंवाने वाले हाशेम सफीद्दीन नसरुल्लाह के चचेरे भाई था। कहा जा रहा था कि हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद वही हिजबुल्लाह की कमान संभालने वाला था। हाशेम सफीद्दीन फिलहाल हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख थे। सफीद्दीन का जन्म लेबनान में हुआ था। 27 सितंबर को हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन चर्चा में आए थे। हाशेम सफीद्दीन ने अपने उप महासचिव नईम कासिम के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ मोर्चा संभाला था। हाशेम सफीद्दीन का एक भाई भी है जिसका नाम अब्दुल्ला है। वह ईरान के तेहरान में हिजबुल्लाह के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है। अमेरिका ने 2017 में हाशेम सफीद्दीन को आतंकी घोषित किया है।

ये भी पढ़ेः- ‘सर तन से जुदा’के नारों से गूंज उठा हैदराबाद, इंस्टाग्राम के पोस्ट को लेकर मुस्लिम भीड़ ने रात भर काटा बवाल

कनाडा की करतूतों का पर्दाफाश! अमेरिकी अखबार को दी थी भारत की खुफिया जानकारी

Tags

Hashem SafieddineHashem Safieddine NewsHezbollahhindi newsIDFinkhabarIsrael lebnon WarWho is Hashem Safieddine
विज्ञापन