नई दिल्ली: 6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान किया है. इस भूकंप के बाद का मंजर भयावह है. तुर्की और सीरिया में आए इस भूकंप के बाद दुनिया भर के देश आज मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें से एक भारत भी है जो पहले ही दिन से तुर्की के लिए मदद का हाथ बढ़ाए हुए है. भारत ने इस समय ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत दोनों देशों की मदद करने की ठान ली है. इसी बीच पाकिस्तान भी इस आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश करता नज़र आ रहा है.
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के साथ अपनी एकजुटता दिखाना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी अंकारा की यात्रा की घोषणा कर दी. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक स्तर पर भूकंप प्रभावित तुर्की ने पाकिस्तान को झटका देते हुए इस यात्रा से इनकार कर दिया. इस वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना तुर्की का दौरा स्थगित करना पड़ा है.
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने विनाशकारी भूकंप के अगले दिन ट्विटर पर एक बयान जारी किया था. इस बयान में कहा गया था, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की यात्रा के लिए रवाना होंगे. वह इस यात्रा के लिए कल सुबह अंकारा रवाना होंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान और लोगों के लिए वो राष्ट्रपति अर्दोआन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे. इस कारण गुरुवार को बुलाई गई एपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. परामर्श के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी.”
हालांकि इस ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद तुर्की के प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक आजम जमील ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, तुर्की ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है. इस ट्वीट के अनुसार “तुर्की इस समय केवल अपने देश के नागरिकों की देखभाल करना चाहता है. इसलिए सिर्फ राहत कर्मचारियों को ही भेजें.”
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तुर्की यात्रा रद्द होने के पीछे पाकिस्तान ने राहत कार्य और खराब मौसम को कारण बताया था. पाकिस्तान सूचना मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भीषण भूकंप के बाद चल रहे राहत कार्य को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का दौरा स्थगित कर दिया गया है.’ दूसरी ओर कहा गया कि पाकिस्तान ने अपने भाई देश तुर्की के भूकंप पीड़ितों को उनके कठिन समय में साथ देने के लिए राहत कोष स्थापित किया है. इसके अलावा कैबिनेट ने इस राहत कोष में एक महीने का वेतन डोनेट करने की घोषणा की थी.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस बात को कहा कि ख़राब मौसम की वजह से इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया. बता दें, अब तक इस विनाशकारी भूकंप ने 15 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…