Happy New Year 2019 Celebration: न्यूजीलैंड में साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सबसे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई. इसके बाद दुनिया के अन्य देशों में नये साल के स्वागत का जश्न शुरू होगा.
सिडनी, आस्ट्रेलिया. न्यूजीलैंड के बाद आस्ट्रेलिया में भी नये साल का स्वागत धमाकेदार अंदाज में किया गया है. सिडनी के ओपेरा हाउस में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत हुआ. इससे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर से नये साल की शुरुआत सबसे पहले की गई है. भारतीय समयानुसार शाम के 4.30 बजते ही ऑकलैंड में नए साल की शुरुआत हुई. जिसके बाद शहर के मेन चौराहे पर जबरदस्त आतिशबाजी के साथ नये साल का स्वागत किया गया. नये साल के स्वागत के लिए ऑकलैंड को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को खूबसूरत लाइट के जरिए सजाया गया है.
बता दें कि नये साल का सेलिब्रेशन सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू होता है. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे बजे ऑकलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया. इसके बाद न्यूजीलैंड के अन्य शहर भी सेलिब्रेशन से जुटते जा रहे है. गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड का टाइम भारतीय समय से साढ़े सात घंटे आगे है.
https://twitter.com/__two_seven__/status/1079717734412369920
https://twitter.com/buitengebieden/status/1079695706313687040
#HappyNewYear! #NewZealand just blasted into 2019 with fireworks galore! @KThompson_WCVB will be sharing all the #FirstNightBoston plans all morning on the EyeOpener! #wcvb pic.twitter.com/spoYyTcEoj
— Jenny Barron (@JennyWCVB) December 31, 2018
न्यूजीलैंड से करीब 4135 किलोमीटर दूर स्थित आस्ट्रेलिया वो दूसरा देश है, जहां सबसे पहले सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है. अब से कुछ देर बाद आस्ट्रेलिया में नये साल का स्वागत किया जाएगा. उसके बाद एशियाई देशों में नये साल के स्वागत का जश्न शुरु होगा. फिर यूरोपीए देश, अफ्रीकी देश और अमेरिकी देशों में नये साल का जश्न शुरू होगा.
हैप्पी न्यू ईयर 2019 विशेज, नए साल की शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टीकर मैसेजेस, कोट्स, GIF इमेजेस और SMS