Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Happy New Year Celebrations 2018: धरती पर नया साल शुरू, न्यूजीलैंड में हो गया पहला हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year Celebrations 2018: धरती पर नया साल शुरू, न्यूजीलैंड में हो गया पहला हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year Celebrations 2018, न्यूजीलैंड में सेलिब्रेशन स्टार्ट हो चुके हैं. दुनिया में सबसे पहले नए साल का जश्न न्यूजीलैंड में ही बनाया जाता है. समोआ में सबसे पहले नए साल ने दस्तक दी है. यहां सबसे पहले जश्न शुरू हो चुका है. भारत के हिसाब से 3:30 बजे यहां 12 बज चुके हैं.

Advertisement
Happy New Year Celebrations 2018
  • December 31, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year Celebrations 2018, दुनियाभर के लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. अभी आप पार्टी करते रहिए और नए साल का इंतजार करते रहिए लेकिन न्यूजीलैंड में नया साल शुरू हो चुका है. यहां के लोग शानदार तरीके से इसका स्वागत तैयार कर रहे हैं. हालांकि तैयारी तो आपकी भी किसी से कमतर नहीं है. भारत के हिसाब से 04:30 PM पर न्यूजीलैंड में नया साल शुरू हो चुका है. काउंटडान खत्म हो चुका है न्यूजीलैंड में अब नए साल का धूमधड़ाका भी जमकर हो रहा है. इसके अलावा दुनियाभर में लोग अभी तैयारियों में लगे हैं. न्यूजीलैंड में काफी संख्या में भारतीय भी रहते हैं इसलिए पक्का भारत में भी इस जश्न का असर दिखाई देगा. 

 समोआ में सबसे पहले नया साल मनाया जा रहा है. भारत के 3:30 बजे ही यहां आधी रात हो चुकी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर हिस्सों में नया साल मनाया जाएगा. जापान और दक्षिण कोरिया में 08:30 PM से नया साल शुरू होगा वहीं नॉर्थ कोरिया में रात 9:00 बजे नया साल दस्तक देगा. चीन में 09:30 बजे से नया साल मनाया जाएगा. इंडोनेशिया और थाईलैंड में 10:30 बजे नया साल शुरू होगा तो वहीं म्यांमार में 11:00 बजे. 

बांग्लादेश में 11:30 बजे नया साल शुरू होगा. नेपाल में 11:45 PM से नया साल दस्तक देगा. इसके बाद बारी आती  है भारत और श्रीलंका की. यहां 12:00 AM से नया साल शुरू होगा. इसके आधे घंटे बाद 12:30 AM से पाकिस्तान में नया साल दस्तक देगा. अमेरिका में नया साल 10:30 AM से शुरू होगा. 

Happy new year 2018: पहले दिन से करेंगे ये उपाय तो सुख समृद्धि से भरपूर होगा पूरा साल

 

Tags

Advertisement