• होम
  • दुनिया
  • देवता नहीं दानव हैं हनुमान जी! अमेरिका में हिंदुओं को सता रहे कट्टरपंथी

देवता नहीं दानव हैं हनुमान जी! अमेरिका में हिंदुओं को सता रहे कट्टरपंथी

टेक्सास के शुगर लैंड में हाल ही में एक 90 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 25 अगस्त, रविवार को चर्च

Texas Hanuman Statue
inkhbar News
  • August 27, 2024 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: टेक्सास के शुगर लैंड में हाल ही में एक 90 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 25 अगस्त, रविवार को चर्च से जुड़े 20-25 लोग अचानक मंदिर में घुस आए और मूर्ति के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। इन लोगों ने हनुमान जी को ‘दानवी देवता’ कहकर आलोचना की।

धार्मिक हंगामा और अपशब्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्रदर्शनकारियों ने मंदिर परिसर में घुसकर मूर्ति के सामने अपने धार्मिक प्रार्थना की। चर्च के ग्रेग गर्वेस द्वारा फेसबुक पर वायरल वीडियो में हनुमान जी को अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है। जब मंदिर प्रशासन ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तब ये लोग वहां से निकल गए।

मंदिर प्रबंधन की प्रतिक्रिया

मंदिर प्रबंधन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक, सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों की मांग

डॉ. रंगनाथ कंडाला, मंदिर के संयुक्त सचिव, ने बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि प्रदर्शनकारी मूर्ति देखने आए हैं। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने मंदिर में प्रार्थना करना शुरू कर दिया और मूर्ति के चारों ओर घूमने लगे। उन्होंने यहां तक कि मंदिर में आए लोगों से भी कहा कि वे हनुमान जी की पूजा न करें और यीशु मसीह को ही एकमात्र सच्चा भगवान मानने की बात की।

 

ये भी पढ़ें: इधर या उधर! PM मोदी के यूक्रेन से लौटते ही पुतिन ने फोन कर पूछ लिया ये बड़ा सवाल

ये भी पढ़ें: देश में बढ़ते टाइफाइड और बुखार के मामले, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव