नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानियेह को आज क़तर की राजधानी दोहा में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले कल उसे ईरान के तेहरान में अंतिम विदाई दी गई। तेहरान यूनिवर्सिटी में हानियेह के शव को रखा गया था, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम दर्शन किया। तेहरान के फ्रीडम स्कवायर तक शव यात्रा निकाली गई। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे।
इधर इस्माइल हानियेह की हत्या पर हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह ने कसम खाई है कि वह इसका बदला इजरायल से जरूर लेगा। नसरल्लाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो इजरायली बहुत खुश हैं लेकिन वो अब रोयेंगे। नसरल्लाह ने कहा कि इजराइल ने रेड लाइन क्रॉस कर दिया है। उसे नहीं पता कि हम उसको मौत का जवाब कैसे देंगे।
इधर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर हमला करने का आदेश जारी कर दिया है। अली खामेनेई ने कहा है कि वो इजरायल से इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेंगे। हमास चीफ की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में जानकारी नहीं थी।
हमास की पूरी लीडरशिप खत्म करने में जुटा इजरायल, पॉलिटिकल चीफ के बाद अब सैन्य प्रमुख को मारा