Hamas Israel War: हिजबुल्लाह को नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा- अगर हमला किया तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

नई दिल्ली: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 4 नवंबर को लेबनान स्थित हिजबुल्लाह समूह को उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह के क्षेत्रीय युद्ध बयान के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि यह ग्रुप अगर इजरायल पर हमला करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. नसरल्लाह के उस बयान के बाद यह बात सामने आई […]

Advertisement
Hamas Israel War: हिजबुल्लाह को नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा- अगर हमला किया तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

Deonandan Mandal

  • November 5, 2023 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 4 नवंबर को लेबनान स्थित हिजबुल्लाह समूह को उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह के क्षेत्रीय युद्ध बयान के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि यह ग्रुप अगर इजरायल पर हमला करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. नसरल्लाह के उस बयान के बाद यह बात सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि लेबनान-इजरायल सीमा पर पहले से ही उनकी सेनाएं अभूतपूर्व लड़ाई में लड़ रही है. इसके अलावा उन्होंने और भी यथार्थवादी वृद्धि की धमकी दी है।

नेतन्याहू ने क्या कहा?

नेतन्याहू ने आगे कहा कि मैं अपने शत्रुओं से एक बार फिर कहता हूं, हमारी परीक्षा मत लो. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4 नवंबर को इजरायली पीएम के हवाले से कहा कि ऐसी किसी भी गलती की भारी कीमत आपको चुकानी पड़ेगी। वहीं नसरल्लाह ने 4 नवंबर को कहा कि नसरल्लाह के भाषण से पूरे क्षेत्र में इस बात की उम्मीद थी कि क्या इजरायल-हमास युद्ध एक क्षेत्रीय युद्ध में बदल जाएगा। वहीं इजरायल-हमास युद्ध में हिजबुल्लाह पूरी तरह से शामिल हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल के साथ अब उस पैमाने पर लड़ाई सीमित नहीं होगी जो अब तक देखी गई है।

हिजबुल्लाह नेता ने क्या कहा?

वहीं हिजबुल्लाह नेता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने फर्जी तर्क दिया था कि बिना सबूत के हमास ने बच्चों के सिर काट दिए, लेकिन गाजा में उन हजारों बच्चों के लिए चुप रहे जिनके सिर काटकर अलग कर दिए थे. इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद लेबनान सीमा पर हमास के समर्थक हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना को व्यस्त रखने के लिए यह कदम उठाए हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement