नई दिल्ली। मध्य थाईलैंड (Thailand) में एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में बुधवार को हुए एक भीषण विस्फोट (Explosion) में कम से कम 23 लोगों की मौत (At least 15 dead ) हो गई है। एक बचावकर्मी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कई लोगों की जानें गईं हैं। खबरों के मुताबिक धमाके में लगभग 23 लोगों की मौत हो गई। थाईलैंड के मध्य सुफान बुरी प्रांत (Suphan Buri Province) में स्थानीय बचाव कर्मियों ने जो तस्वीरें ऑनलाइन साझा की हैं उनमें विस्फोट की जगह को एकदम तबाह दिखाया गया है। वहीं स्थानीय मीडिया ने मरने वालों की अलग-अलग संख्या बताई है, जो लगभग 23 है।
स्थानीय बचावकर्मियों के अनुसार हादसे की जगह एक खाली चावल के खेत में है और पूरे इलाके में इमारत का मलबा तथा शरीर के अंग फैले हुए हैं। इस हादसे का कारण तुरंत साफ नहीं हो सका है। लेकिन फरवरी में पड़ने वाले चीनी नव वर्ष से एक महीने से भी कम समय पहले ये हुआ है। माना जा रहा है कि इसका पटाखों के निर्माण से संबंध है, क्योंकि उस समय आतिशबाजी की मांग बहुत अधिक होती है।
बैंकॉक से करीब 120 किमी. उत्तर में सुफान बुरी की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट की सूचना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे दी गई। इस दुर्घटना में करीब सात लोग घायल हो गए और उनको पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। रेस्क्यू के काम में लगे लोगों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है।
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…