अब पाकिस्तान का नेता बनेगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी बनाने की कोर्ट से इजाजत

मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का राजनीति में आने का रास्ता साफ हो गया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने स्थानीय चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह सईद की पार्टी का रजिस्ट्रेशन करे. सईद की राजनीतिक पार्टी का नाम मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) है जिसे अब पाकिस्तान चुनाव आयोग को अपनी मंजूरी देनी होगी.

Advertisement
अब पाकिस्तान का नेता बनेगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी बनाने की कोर्ट से इजाजत

Aanchal Pandey

  • March 8, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद का राजनेता बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने हाफिज सईद को राजनीतिक पार्टी बनाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट के आदेश के बाद हाफिज सईद अपनी पार्टी MML का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने स्थानीय चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह सईद की पार्टी का रजिस्ट्रेशन करे. इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद की जमात-उद-दावा द्वारा समर्थित मिल्ली मुस्लिम लीग का चुनाव आयोग से पंजीकरण का विरोध किया था.

हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना है. इन संगठनों पर 2008 में मुंबई में और 2001 में भारतीय संसद पर आतंकी हमले का आरोप है. मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने 2008 में जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत और अमेरिका समेत कई देशों ने सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगा रखे हैं.

हाफिज सईद ने इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निर्वाचन क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पार्टी की ऑफिस खोला था. हाफिज ने यह दफ्तर निर्वाचन क्षेत्र NA-120 में खोला. नवाज शरीफ साल 1985 में राजनीति में आने के बाद से इसी क्षेत्र से चुनाव जीतते आए हैं. हाफिज ने इस क्षेत्र के सभी इलाकों का दौरा भी किया था.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2017 में हाफिज सईद की मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत करने संबंधी आवेदन को पाकिस्तानी चुनाव आयोग (ईसीपी) ने निरस्त कर दिया था.

लोकतंत्र की हत्या वाले बयानों पर कुमार विश्‍वास ने नेताओं पर साधा निशाना, हाफिज सईद से की तुलना

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड की नई चाल, भारत के खिलाफ बच्चों की फौज तैयार कर रहा आतंकी हाफिज सईद

Tags

Advertisement