सलमान रुश्दी:

नई दिल्ली। मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर हमला वाले आरोपी हदी मतार ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। बुधवार को पब्लिश हुए इंटरव्यू में हदी मतार ने बताया है कि उपान्यसकार सलमान रुश्दी पर हमला करने की सबसे बड़ी वजह उसका अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी का सम्मान करना है।

खुमैनी का करता है सम्मान

आरोपी हदी मतार ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी का बहुत सम्मान करता है। हदी ने कहा कि उसने रुश्दी के उपन्यास “द सैटेनिक वर्सेज” के कुछ पन्ने पढ़े थे। जिसके बाद कुछ महीनों पहले सलमान रुश्दी के किए गए एक ट्वीट के बाद उसने हमला करने की योजना बनाई थी।

क्या था सलमान रूश्दी का ट्वीट?

बता दें कि सलमान रुश्दी ने कुछ महीनों पहले अपने एक ट्वीट में चौटाउक्वा के एक इंस्टिट्यूशन में एक व्याख्यान देने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनके ऊपर हमला करने के उद्देश्य से हदी मतार चौटाउक्वा पहुंचा। 1988 में “द सैटेनिक वर्सेज” किताब के प्रकाशित होने के बाद से ही सलमान रुश्दी पर इनाम घोषित किया गया है। वहीं ईरान के लीडर खुमैनी ने मुसलमानों से रूश्दी को मारने के लिए एक फतवा के जरिए प्रेरित किया था।

खुमैनी को बताया महान व्यक्ति

हदी मतार ने न्यूयॉर्क पोस्ट के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि वो अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी का बहुत सम्मान करता है, लेकिन वो पूर्व ईरानी नेता की ओर से जारी किए गए फतवे से कभी भी प्रेरित नहीं रहा है। इसके साथ ही चौटाउक्वा काउंटी जेल में बंद हदी मतार ने अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी को महान व्यक्ति बताया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना