Advertisement

Afghan Singer Habibullah Shabab selling vegetables after Taliban takeovers Afghanistan

Taliban Takeover Afghanistan : अफ़ग़ानिस्तान पर पूरी तरह तालिबानी हुकूमत का कब्ज़ा है, ऐसे में आफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब को मजबूरी में गायकी छोड़नी पड़ी है और उन्होंने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगे बल्कि सब्जी बेचने का काम करेंगे.

Advertisement
  • August 26, 2021 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Taliban Takeover Afghanistan : अफ़ग़ानिस्तान पर पूरी तरह तालिबानी हुकूमत का कब्ज़ा है, ऐसे में लोग अफ़ग़ानिस्तान से अपनी जान बचाकर दूसरी देशों की ओर रुख कर रहे हैं. तालिबान दुनिया की नजरों में अच्छा बनने के लिए दिखावा कर रहा है. हकीकत यह है कि वह अपने विचारों को थोप रहा है, आफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब को मजबूरी में गायकी छोड़नी पड़ी है और उन्होंने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगे बल्कि सब्जी बेचने का काम करेंगे. हबीबुल्लाह शाबाब की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Tags

Advertisement