Gym Workout Fail : महिला ने उठाया 180 किलो वजन, दर्दनाक हादसे से हुई मौत

Gym Workout Fail  नई दिल्ली, Gym Workout Fail  जिम में लोग बजाए स्वास्थ्य के अपनी शक्ति प्रदर्शन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन अब जो घटना सामने आ रही है उसे सुन कर आप सावधान हो जाएंगे. एक महिला ने जब 180 किलो वजन उठाने का प्रयास किया तो वह उस वजन के नीचे ही […]

Advertisement
Gym Workout Fail : महिला ने उठाया 180 किलो वजन, दर्दनाक हादसे से हुई मौत

Aanchal Pandey

  • February 24, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gym Workout Fail 

नई दिल्ली, Gym Workout Fail  जिम में लोग बजाए स्वास्थ्य के अपनी शक्ति प्रदर्शन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन अब जो घटना सामने आ रही है उसे सुन कर आप सावधान हो जाएंगे. एक महिला ने जब 180 किलो वजन उठाने का प्रयास किया तो वह उस वजन के नीचे ही दब गयी.

व्यायाम और कसरत स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है. लोग अक्सर वर्कआउट करने के लिए जिम जाया करते हैं. कसरत करते हुए भी काफी सावधानी की ज़रुरत होती है. कई बार कसरत करते हुए होने वाली गलतियां खतरनाक साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ इस महिला के साथ जो जिम में अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करने गयी थी. लेकिन वहां से लौट नहीं पायी.

गर्दन पर गिरा 180 किलो वजन

घटना मैक्सिको की है. जहां एक महिला ने जोश में होश खो दिए. कसरत के जूनून में महिला ने 180 किलो वजन उठाने का प्रयास किया जिस दौरान उसके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. महिला से उठाया गया ये वजन संभाला नहीं गया और 180 किलो भारी बारबेल के नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी.

आनन् फानन में ले जाया गया अस्पताल

जिम में महिला अपनी बेटी के सामने ही वजन उठाने के प्रयास से अगले ही पल नीचे गिर पड़ी. जिसके बाद 180 किलो वजनी बारबेल सीधा उसकी गर्दन पर आ गिरा. जिस चलते महिला ने अपना दम तोड़ दिया. महिला पर वजन को देख काफी लोग जिम में उसके समीप भागे. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सकता. 21 फरवरी को हुआ ये हादसा कैमरे में कैद हो गया. महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. महिला की उम्र लगभग 35 से 40 के बीच बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Advertisement