नारोवाल. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित नारोवाल में लगभग चार सौ साल पुराने ऐतिहासिक गुरुनानक महल का बड़ा हिस्सा कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों ने तोड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने महल की खिड़की-दरवाजें तक बेज दिए. पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय औकाफ विभाग की मौन सहमति के बाद यह काम हुआ है. हैरानी की बात ये है कि औकाफ विभाग को ये भी नहीं पता कि इस इमारत का इतिहास क्या है या इसका मालिकाना हक किसका है. पाकिस्तान हो या भारत सोशल मीडिया पर दोनों देशों के यूजर्स इस घटना पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि लाहौर से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारोवाल में गुरुनानक महल पिछले चार सौ सालों से सुरक्षित खड़ी थी. इस महल में बाबा गुरुनानक के अलावा कई हिंदू राजकुमारों की तस्वीरें थीं. ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह संरक्षित इमारत की श्रेणी में आता है. ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा महल में इतने बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ और सामानों का बेचना कई सवाल खड़े करता है. गुरुनानक महल को देखने बड़ी संख्या में सिख मतावलंबी आते थे. इस चार मंजिला इमारत में हर कमरे में तीन दरवाजे और चार रौशनदान थे. पाकिस्तानी ट्विटर पर नारोवाल ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तानी नागरिक भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने शिकायत की लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम ने बताया, “इस पुरानी इमारत को बाबा गुरू नानक महल कहा जाता है. भारत समेत दुनिया भर के सिख यहां आया करते थे. औकाफ विभाग को हमने इस बारे में बताया भी कुछ लोग इमारत में तोड़-फोड़ कर रहे हैं लेकिन किसी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की न ही कोई यहां पहुंचा ही.” वहीं नारोवाल के उपायुक्त वहीद असगर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “राजस्व रेकॉर्ड में इस इमारत का कोई जिक्र नहीं है. यह इमारत ऐतिहासिक प्रतीत हो रही है, हम नगरपालिका समिति के रेकॉर्ड की जांच कर रहे हैं.” ईटीपीबी सियालकोट के रेंट कलेक्टर राणा वहीद ने कहा, “हमारी टीम गुरू नानक बाबा महल के संबंध में जांच कर रही है. यह संपत्ति ईटीपीबी की है तो इसमें तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इलाके के लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
Kartarpur Border Corridor: आज से शुरु हो रहा करतारपुर कॉरिडोर, जानें क्यों है इतना खास?
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…